अशोक गहलोत का लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान, कहा- इससे समाज होता है कमजोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को लोगों से जाति और धर्म से उपर उठने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों के जाति और धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है। गहलोत श्रीमहावीरजी (करौली) में श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत के दौरान अपने विचार रख रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि जाति-धर्म के बंधन को तोड़कर पूरी मानव जाति की सेवा करें। ये महावीर भगवान का भी उपदेश था।” गहलोत ने कहा, “दुर्भाग्य से हम लोग जाति और धर्म के नाम पर बंट जाते हैं, जिससे समाज कमजोर होता है।” उन्होंने कहा कि वह किसी भी धर्मस्थल पर जाते हैं तो अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं और यही प्रार्थना करके आते हैं कि पूरे ब्रह्मांड के जो प्राणी मात्र हैं, जीव मात्र हैं, उनका कल्याण हो।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में जेट्रोफा का फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती

श्रीमहावीरजी पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और भजन लाल जाटव तथा विधायक लाखन सिंह और दानिश अबरार भी गहलोत के साथ वहां मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी