उत्तर प्रदेश में जेट्रोफा का फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती

 jatropha fruit
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके में जहरीला फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव में बुधवार को साग तोड़ने गए बच्चों ने जंगल में लगा जेट्रोफा का फल खा लिया और उसे अपने साथ घर भी ले आए

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके में जहरीला फल खाने से चार बच्‍चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव में बुधवार को साग तोड़ने गए बच्चों ने जंगल में लगा जेट्रोफा का फल खा लिया और उसे अपने साथ घर भी ले आए।

सूत्रों के मुताबिक, स्वाद अच्छा लगने पर घर में मौजूद महिलाओं समेत कई लोगों ने जेट्रोफा का सेवन कर लिया, जिसके बाद उन सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्‍होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार चार बच्चों-लक्ष्मी (13), गुड़िया (9), विक्की (9) और रंजना (7) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़