अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2018

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबने और संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का आमजन-विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।गहलोत ने कहा कि 'मैं आरोप लगाता रहा हूं कि यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसने संस्थागत भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है, जिसके चलते प्रदेश का आमजन - विशेषकर गरीब किसान हर तरह से पिस रहा है।' 

उन्होंने मांग की कि सरकार योजना के तहत प्रथम फेज में मांग पत्र की राशि जमा कराने वाले लाखों गरीब किसानों के आवास में तुरन्त घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते लाखों किसान अपने आवास में घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। अधिकारियों के पास इसका कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में भारी कमीशनखोरी के चलते किसानों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रमुख खबरें

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला