‘हमारे राम’ नाटक में नजर आएंगे Ashutosh Rana, रावण की निभाएंगे भूमिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी से ‘‘हमारे राम’’ नाटक का मंचन होने वाला है, जिसमें मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, लंकापति ‘रावण’ की भूमिका में नजर आयेंगे। नाटक में प्रशंसित अभिनेता राहुल आर भुचर ने भगवान राम की, दानिश अख्तर ने भगवान हनुमान की, तरुण खन्ना ने भगवान शिव की, हरलीन कौर रेखी ने माता सीता की और करण शर्मा ने सूर्य देव की भूमिका निभाई है।

 

इसे भी पढ़ें: Celebs At Ayodhya । रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ तक, ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने ये बॉलीवुड सितारें


‘‘हमारे राम’’ नाटक का प्रीमियर आयोजन- परमार्थ संस्था ‘फेलिसिटी थिएटर’ द्वाराकिया जा रहा है। आयोजक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नाटक का मंचन 25 जनवरी से 28 जनवरी तक राजधानी के कमानी ऑडिटोरियम में होगा। ‘फेलिसिटी थिएटर’ के निर्माता और प्रबंध निदेशक, राहुल भुचर ने कहा, ‘‘ ‘हमारे राम’ को रामायण की कहानी में एक नया रूप लाने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है, जो युवा पीढ़ी को पसंद आएगा।’’

 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुईं Kangana Ranaut, पुष्प वर्षा के दौरान लगाए Jai Shree Ram के नारे


विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञापन फिल्म निर्माता गौरव भारद्वाज ने नाटक का निर्देशन किया है, जबकि प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर, शंकर महादेवन और सोनू निगम ने विशेष रूप से ‘‘हमारे राम’’ के लिए बनाई गई मूल रचनाओं में अपनी आवाज दी है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका