Ashwini Vaishnaw का एलन मस्क को कड़ा संदेश, Grok AI के अश्लील कंटेंट पर 72 घंटे में दें जवाब

By अभिनय आकाश | Jan 03, 2026

केंद्र सरकार ने एक्सएआई को कड़ा नोटिस जारी कर कहा है कि उसके ग्रोक टूल का इस्तेमाल महिलाओं के खिलाफ अश्लील कंटेंट बनाने और फैलाने में हो रहा है, जो चिंता का विषय है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक्सएआई से 72 घंटे के भीतर ऐक्शन रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शुक्रवार को एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल्स के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है। दिल्ली में ECMS से जुड़े कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए एआई को लेकर सख्त हस्तक्षेप होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: AI के 'गंदे खेल' पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, Ashwini Vaishnaw को लिखी चिट्ठी, कहा- Privacy खतरे में

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्सएआई पर चैटबॉट के जरिए महिलाओं से संबंधित आपत्तिजनक और सेक्सुअलाइज्ड कटेट से जुड़ी चिंताओं पर जवाब देते हुए उन्होंने ऐसा कहा। वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया को उनके नेटवर्क पर साझा की जा रही पोस्ट के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग कमिटी ने भी इस संबंध में कड़े कानूनी उपाय किए जाने की सिफारिश की है, जिससे सोशल मीडिया को उनके कटेंट के लिए और जवाबदेह बनाया जा सके।

एक्स की सुरक्षित आश्रय स्थिति समाप्त हो सकती है

नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अनुपालन न करने पर X को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 के तहत प्राप्त सुरक्षित आश्रय संरक्षण से वंचित किया जा सकता है। मंत्रालय ने भारतीय न्याय संहिता, महिलाओं के अश्लील चित्रण अधिनियम और बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम सहित कई कानूनों के तहत संभावित कानूनी कार्रवाई पर भी प्रकाश डाला है। यह सूचना कई मंत्रालयों, आयोगों और राज्य प्राधिकरणों के साथ साझा की गई है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा निर्मित अश्लीलता पर अंकुश लगाने के समन्वित प्रयास का संकेत देती है।

प्रमुख खबरें

Umar Khalid को बेल नहीं, जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, फिर गरमाया विवाद

Julian Assange को रिहा कराने वाले वकील की अमेरिकी कोर्ट में एंट्री, अब निकोलस मादुरो का केस लड़ेंगे

Stock market में गिरावट, रिलायंस और HDFC बैंक बने दबाव की वजह, ट्रंप की बयानबाजी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई

स्टील कार्टेल का पर्दाफाश: CCI ने टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल को ठहराया दोषी, बड़े CEO भी शिकंजे में।