Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नई चाल, अपने मैच यहां खेल सकती है टीम इंडिया

By अंकित सिंह | Feb 17, 2023

एशिया कप को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। यह बवाल तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कह दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को इस बात का भी डर है कि कहीं उससे एशिया कप 2023 की मेजबानी ना छीन जाए। यही कारण है कि एशिया कप की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने को लेकर पाकिस्तान ने एक नई चाल चली है। पाकिस्तान की यह चाल अगर सफल हो जाती है तो उसके पास एशिया कप की मेजबानी भी रह जाएगी और भारत बिना पाकिस्तान का दौरा किए हुए भी अपने मुकाबले खेल सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Gavaskar ने पुजारा से कहा, 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो


जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के कुछ मुकाबले यूएई में भी कराने पर विचार कर रहा है। इसका मतलब साफ है कि अगर यह प्लान सफल होता है तो पाकिस्तान कुछ मुकाबले यूएई में और कुछ मुकाबले अपने देश में कराएगा। ऐसे में भारत अपने मुकाबले यूएई में खेल सकता है। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की है बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले भी 4 फरवरी को एक बैठक हुई थी। लेकिन उस बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। खबर यह है कि इस मसले पर एशिया क्रिकेट काउंसिल की अगली बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन कहीं ना कहीं एशिया कप को लेकर पाकिस्तान अभी भी असमंजस में पड़ा हुआ है। 

 

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Hosting Pakistan | शाहिद अफरीदी ने एशिया कप पर कहा- BCCI के सामने कुछ नहीं कर पाएगा आईसीसी


एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी से भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एक अनसुलझा मामला है। अगले महीने होने वाली एसीसी की बैठक में इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। मेजबानी को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में क्या हुआ, यह क्या बताऊं। कोई हल ही नहीं निकला। हालांकि, सूत्र भी दावा कर रहे हैं कि भारत के इनकार के बाद एशिया कप अब 2 देशों में हो सकता है। कुछ मुकाबले यूएई में भी खेला जा सकता हैं। 

प्रमुख खबरें

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Adelaide Test: झुलसाती गर्मी में स्टोक्स की अड़ियल बैटिंग, ऑस्ट्रेलिया के दबाव के सामने बज़बॉल का इम्तिहान

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!