Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में ये होंगे अंपायर, ACC ने जारी की लिस्ट

By Kusum | Sep 08, 2025

एशिया कप 2025 का आगाज होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का 17वां सीजन खेला जाएगा। इतना ही नहीं ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा। पहले मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान और हांगकांग भिड़ेंगे। जबकि 10 सितंबर को भारत और यूएई का आमना-सामना होगा। इसके अलावा एसीसी ने भारत और पाकिस्तान मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया है। 


बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को कड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही देशों समेत पूरी दुनिया की नजर इस महामुकाबले पर होगी। फैंस इस मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज को जानने के लिए उत्सुक हैं। 


अनुभवी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन और एंडी पाइक्रॉफ्ट एशिया कप टी20 के लिए आधिकारियों के पैनल का नेतृत्व करेंगे। एशियाई क्रिकेट परिषद ने सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा की है। 


अंपायरिंग लाइन-अप में भारत के वीरेंद्र शर्मा और रोहन पंडित, श्रीलंका के रवींद्र विमलसिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे, अफगानिस्तान के अहमद पकतीन और इजतुल्लाह सफी, पाकिस्तान के आसिफ याकूब और फैसल अफरीदी और बांग्लादेश के गाजी सोहेल और मसूदुर रहमान शामिल हैं। 


भारत-पाकिस्तान मैच

इसके अलावा 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त किया गया है, जबकि रुचिरा पल्लियागुरुगे और मसूदुर रहमान को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए मैदान अंपायर बनाया गया है। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी