By Kusum | Sep 11, 2025
एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को हराकर जीत से शुरूआत की है। 10 सितंबर को खेले गए मैच में यूएई को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कर 4विकेट लिए। उनके आगे यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने एक्स पर सिर्फ दो शब्द लिखें, जिससे ये माना जा रहा है कि उन्होंने 14 सितंबर को खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
फिलहाल, यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। कुलदीप यादव ने चार विकेट झटकर एक बार खुद को साबित किया। तो आईपीएल में गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाले शिवम दुबे ने 3 विकेट झटकर कर अपनी गेंदबाजी के अभ्यास और प्रदर्शन से सबका दिल जीता। इसके अलाव टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों को भी सफलता मिली।
भारत-यूएई मैच खत्म होने के बाद भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने एक्स पर सिर्फ दो शब्द लिखे, स्टेप वन यानी भारत ने टूर्नामेंट की ओर पहला कदम जीत केसाथ बढ़ाया है। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।