Asia Cup 2025: कोच गंभीर और टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई पहुंचे, 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज

By Kusum | Sep 05, 2025

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है। आम तौर पर टीम भारत में एक शहर में इकट्ठा होती थी और फिर साथ में ही रवाना होती थी। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ। सभी खिलाड़ी जहां थे वहीं से दुबई के लिए निकले। 


टीम इंडिया एशिया कप 2025 में मौजूदा विजेता टीम के तौर पर उतरेगी। हालंकि, पिछला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले वर्ल्ड कप के लिहाज से एशिया कप के फॉर्मेट का चुनाव होता है। भारत की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसी कारण इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 


बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक साथ दुबई के लिए रवाना हुए। इन दोनों के साथ हार्दिक पंड्या भी दुबई के लिए निकले। काली टीशर्ट और ब्लू जींस पहने गंभीर दुबई एयरपोर्ट पर फैन के साथ फोटो खिंचवाते दिखे। इन तीनों के अलावा रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और कुलदीप यादव भी गुरुवार शाम को दुबई पहुंचे। 


इसके अलावा उपकप्तान शुभमन गिल भी दुबई पहुंच गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। पूरी टीम शुक्रवार को आईसीसी एकेडमी में इकट्ठी होगी और अभ्यास करेगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी