असद के पास अभी भी है ‘सीमित’ रासायनिक क्षमता: पेंटागन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

वॉशिंगटन। पेंटागन का कहना है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पास अ ब भी सीमित स्तर पर रासायनिक हमले करने की क्षमता है। गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह सीरिया में रासायनिक हथियारों को निशाना बनाते हुए क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया था। अमेरिकी सेना के ज्वाइंट स्टाफ के निदेशक जनरल केनेथ मैकेंजी का कहना है कि सीरियाई सरकार के पास देश में विभिन्न जगहों पर अभी भी रासायनिक हथियार हैं।

पेंटागन में मैकेंजी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘भविष्य में उनके पास सीमित स्तर पर हमले करने की क्षमता होगी।’ पेंटागन प्रवक्ता डाना व्हाइट का कहना है, कि जरूरत पड़ने पर हम उनपर हमला करने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि, असद को पता होना चाहिए कि दुनिया किसी भी सूरत में रासायनिक हमलों को बर्दास्त नहीं करेगी। 

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका