असम के मुख्यमंत्री ने अपहृत लड़के की रिहाई की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज उल्फा के परेश बरूआ के नेतृत्व वाले धड़े से अपील की कि वह एक अगस्त को अपहृत बच्चे को मानवीयता के आधार पर रिहा कर दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपहर्ताओं से अपील करता हूं कि बच्चे को मानवता के आधार पर रिहा कर दें। हमारी सरकार का मानना है कि हिंसा से कुछ नहीं होगा और शांति प्रक्रिया के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’’

 

स्थानीय भाजपा नेता और तिनसुकिया जिला परिषद् के उपाध्यक्ष लखेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान का तिनसुकिया जिले से उल्फा के कट्टरपंथी धड़े ने अपहरण कर लिया था। इसने सोमवार को आईएसआईएस स्टाइल में वीडियो जारी कर दिखाया कि लड़का हथियारबंद और नकाबपोश उग्रवादियों से घिरा हुआ है और मुख्यमंत्री तथा अपने परिवार के लोगों से जल्द रिहाई कराने की अपील कर रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद