By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की भयावह खबर से मैं अत्यंत व्यथित हूं। असम के लोगों की ओर से, हम भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।’’
प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतकों या घायलों में कोई असम का निवासी शामिल है या नहीं।