असम मंत्रिमंडल ने रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए कंपनी बनाने को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2022

गुवाहाटी| असम मंत्रिमंडल ने राज्य में रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को शनिवार को मंजूरी दी।

जल संसाधन मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका ने कहा कि ‘असम रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एआरआईडीसीएल) में राज्य सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और मंत्रालय के पास बाकी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि एआरआईडीसीएल मौजूदा परियोजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने की।

बैठक में असम तथा अरुणाचल प्रदेश के साथ सीमा विवाद हल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी।

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी