असम मंत्रिमंडल ने रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए कंपनी बनाने को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2022

गुवाहाटी| असम मंत्रिमंडल ने राज्य में रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को शनिवार को मंजूरी दी।

जल संसाधन मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका ने कहा कि ‘असम रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एआरआईडीसीएल) में राज्य सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और मंत्रालय के पास बाकी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि एआरआईडीसीएल मौजूदा परियोजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने की।

बैठक में असम तथा अरुणाचल प्रदेश के साथ सीमा विवाद हल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी।

प्रमुख खबरें

Tejashwi Yadav पर फिर बरसे नीतीश कुमार, नौकरी देने का काम हम कर रहे, वो श्रेय लेने लगता है

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा