असम राइफल्स ने 219 शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2019

आइज़ोल। मिज़ोरम के हमांगबूछुआह गांव में शरण लेने वाले 219 शरणार्थियों को लॉन्गतलाई जिला प्रशासन और असम राइफल्स ने वापस म्यांमार भेज दिया। लॉन्गतलाई की उपायुक्त एस. अला ने  बताया कि केंद्र के निर्देश पर ‘मिशन’ (निर्वासन) मंगलवार को पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि सभी शराणर्थी मिज़ोरम के लाइतलांग गांव से सीमा पार म्यांमा के वैरांग गांव पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: 55 भारतीय के साथ म्यांमार के दो अधिकारी बनेंगे योग्य उड़ान प्रशिक्षक 

म्यांमा के नागरिकों का निर्वासन लॉन्गतलाई जिला प्रशासन और असम राइफल्स के अधिकारियों द्वारा किया गया। असम राइफल्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले रविवार को जब दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच फ्लैग बैठक हुई थी तो म्यांमा की सेना ने सहयोग करने पर सहमति जताई थी लेकिन बुधवार को ऐसा करने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि म्यांमा सेना और अराकान आर्मी के आतंकवादियों के बीच संघर्ष के कारण म्यांमा में पलेतवा और आसपास के गांवों के 1,700 से ज्यादा लोग भागकर मिज़ोरम आ गए थे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana