Assam: अलग-अलग घटनाओं में दो हाथियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

असम में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई वहीं एक अन्य मामले में हाथी के एक बच्चे की गहरे नाले में गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, सोनितपुर जिले के बेहाली में ट्रेन ने हाथी को टक्कर मारी जबकि हाथी के बच्चे की मौत जोरहाट के मरिआनी में हुई।

वन विभाग के अधिकारी बिस्वजीत डोले ने बताया कि हाथी के पांच महीने के बच्चे की मंगलवार को सुबह मरिआनी के रंगाजन इलाके में जंगल लाइन के नाले में गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्चा, 40 से 50 हाथियों के एक झुंड का हिस्सा था, जो खाने की तलाश में नजदीकी गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य से बाहर निकला था।

डोले ने बताया कि क्षेत्र में बाड़ लगाने के लिए चाय बागान अधिकारियों ने नाला खोदा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि वहीं एक अन्य घटना में सोमवार रात को बेहाली के समीप गुवाहाटी जा रही एक ट्रेन ने एक हाथी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हाथी खाने की तलाश में पास के ही एक जंगल से बाहर आया था। अधिकारियों के मुताबिक, घटना की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन