Davos meeting में पहली बार हिस्सा लेगा असम, मुख्यमंत्री विश्व शर्मा करेंगे अगुवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2026

स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में असम पहली बार शिरकत कर रहा है जहां मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा दुनिया भर के दिग्गज उद्योगपतियों के सामने राज्य में निवेश के अवसरों को पेश करेंगे। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दावोस में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, असम पहली बार विश्व आर्थिक मंच (दावोस 2026) के वैश्विक मंच पर कदम रख रहा है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा वहां पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और असम के बढ़ते आर्थिक आत्मविश्वास और निवेश की संभावनाओं को प्रदर्शित करेंगे।

इस दौरान प्रमुख समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जो वैश्विक मंच पर असम के भविष्य के लिए तैयार दृष्टिकोण’ को प्रस्तुत करेंगे। सोमवार से शुरू होने वाले इस पांच दिवसीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व बेहद मजबूत रहने वाला है, जहां वैश्विक दिग्गज एक विभाजित दुनिया में संवाद की भावना पर चर्चा करेंगे।

भारत से चार केंद्रीय मंत्रियों- अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और के राममोहन नायडू के साथ छह राज्यों के मुख्यमंत्री और देश की 100 से अधिक शीर्ष कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा के अलावा महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, तेलंगाना के ए रेवंत रेड्डी और झारखंड के हेमंत सोरेन भी दावोस बैठक में मौजूद रहेंगे।

प्रमुख खबरें

घर पर बनाएं Restaurant Style गोभी मुसल्लम, इस Unique Recipe से स्वाद होगा लाजवाब

Karachi Mall Fire: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग पर 24 घंटे बाद पाया गया काबू

Spain Train Accident Breaking: 2 ट्रेन, एक गलत टर्न और 21 मौतें... स्पेन में भीषण हादसा

डेनमार्क, अब एक्शन का वक्त आ गया...20 सालों से NATO की चेतावनी को किया नजरअंदाज, ग्रीनलैंड पर हमले का आदेश देने वाले हैं ट्रंप?