असम में कोरोना के 43 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,100 हुई, अबतक 125 लोग हो चुके हैं ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2020

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,100 तक पहुंच गयी। राज्य में फिलहाल 968 संक्रमित मरीज हैं। सरमा ने ट्वीट कर बताया कि 43 नए मामलों में से पांच मामले धुबरी, पांच गोलाघाट, तीन बारपेटा, एक बोनगाईगांव के हैं। 29 पुष्ट मामलों में संबंधित जिलों की जानकारी अभी नहीं मिली है। राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 125 पहुंच गई है। चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं। शुक्रवार को असम में कोविड-19 के 177 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले 1,000 से अधिक हो गए। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1.70 लाख के पार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 मामले 

राज्य में चार मई को यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसके पहले एक अन्य ट्वीट में सरमा ने बताया कि जोरहाट जिले में सीएसआईआर-एनईआईएसटी कोविड-19 जांच प्रयोगशाला अब चालू हो जाएगी। राज्य में वापस आने वाले सभी लोगों की जांच और पृथक-वास नीति को अनिवार्य कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान