राजस्थान में सियासी उठापटक, इधर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मैच का लुत्फ उठाने पोलो ग्राउंड पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

जयपुर। राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी सोमवार को पोलो मैच का लुत्फ उठाने पोलो ग्राउंड पहुंचे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी पोलो के खिलाड़ी के रूप में कानोता पोलो क्लब मैच में भाग लिया। मैच का लुत्फ उठाने कांग्रेस के कुछ अन्य विधायक भी पोलो ग्राउंड में मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन बोले- हमारे सामने रखी गई थी तीन शर्त

विधानसभा अध्यक्ष जोशी के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी पोलो ग्राउंड में मैच देखने पहुंचे थे। जोशी व अन्य मंत्रियों ने मीडिया से बात नहीं की। वहीं, चांदना ने कहा, ‘‘कांग्रेस के भीतर कोई मुकाबला नहीं है और घर की बात घर में ही रहे। हम अपनी जिम्‍मेदारी न‍िभाते रहेंगे। सरकार पर कोई संकट नहीं है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील