राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन बोले- हमारे सामने रखी गई थी तीन शर्त

Ajay Maken
ANI
अंकित सिंह । Sep 26 2022 6:27PM

अजय माकन ने फिर से इस बात को दोहराया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति के बाद ही विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम के नुमाइंदों ने कुछ शर्ते भी रखी थी।

राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बीच अजय माकन ने दस जनपथ पर सोनिया गांधी के साथ बड़ी बैठक की है। यह बैठक लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली। इस बैठक के बाद अजय माकन ने मीडिया से बातचीत हुई थी। अजय माकन ने साफ तौर पर कहा है कि सोनिया गांधी ने राजस्थान के पूरे घटनाक्रम को लेकर एक लिखित रिपोर्ट मांगी है और हम मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर इसे उनको सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस अध्यक्षा को राजस्थान में जो कुछ भी हुआ उसकी जानकारी दी है। अजय माकन ने फिर से इस बात को दोहराया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति के बाद ही विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि सीएम के नुमाइंदों ने कुछ शर्ते भी रखी थी। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सियासी घटनाक्रम पर भाजपा का तंज, गजेंद्र शेखावत बोले- भारत जोड़ो हुआ नहीं, कांग्रेस तोड़ो हो गया

अजय माकन ने कहा था कि हमारे सामने तीन शर्त रखी गई थी। पहला शर्त यह था कि किसी भरोसेमंद को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसके अलावा विधायकों से समूह में बात होनी चाहिए और यह भी कहा गया था कि जो भी फैसला हो वह 19 अक्टूबर के बाद ही दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे राजस्थान दौरे के दौरान विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं यहां एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में सीएम की सुविधा के अनुसार उनके आवास पर बैठक करने आए थे। कांग्रेस विधायक प्रताप खाचरियावास, एस धारीवाल और महेश जोशी ने हमसे मुलाकात की, 3 मांगें रखीं। एक तो 19 अक्टूबर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को जिम्मेदारी (मुख्यमंत्री नियुक्त करने की) सौंपने के प्रस्ताव को लागू करने की घोषणा करना; हमने कहा कि यह हितों का टकराव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़