Salvador कारागार में कम से कम 153 कैदियों की मौत : रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2023

सैन सल्वाडोर। एल सल्वाडोर के स्थानीय गिरोहों पर नकेल कसने के लिए मार्च 2022 में आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जेल भेजे गए कम से कम 153 लोगों की सल्वाडोर कारागार में मौत हो गई। मानवाधिकार समूह ‘क्रिस्टोसल’ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ‘क्रिस्टोसल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से किसी को भी उस अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया , जिनके आरोप गिरफ्तारी के समय उन पर लगाए गए थे। इनमें में चार महिलाएं और शेष पुरुष हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, रक्षा मंत्रियों की बैठक करनी पड़ी रद्द

रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत यातनाओं, गंभीर चोटों की वजह से हुई। करीब आधे लोगों की मौत हिंसा का शिकार होने की वजह से हुई। कुछ लोगों की मौत कुपोषित होने के कारण हुई। चिकित्सकीय सहायता न मिलने, दवा या भोजन जान-बूझकर न देने कारण भी कुछ लोगों की जान जाने के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत सुरक्षा कर्मियों और जेल अधिकारियों की दंडात्मक नीतियों का खुलासा करती हैं। सरकार ने हालांकि कैदियों की मौत के संबंध में कोई सटीक आंकड़ा पेश नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana