देश की अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत: सिब्बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2019

नयी दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है। उन्होंने चिदंबरम की गिरफ्तारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती का हवाला देते हुए ट्वीट किया, पिछले कुछ हफ़्तों के घटनाक्रमों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था और नागरिकों की आजादी के मकसद, दोनों को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: यदि चिदंबरम बेकसूर हैं तो कांग्रेस को चिंता नहीं करनी चाहिए: प्रह्लाद जोशी

उन्होंने दावा किया, अर्थव्यवस्था आईसीयू में है और सरकार उन लोगों के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर रही है जो नागरिकों की आजादी का बचाव कर रहे हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार, 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किया है।पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए उम्मीद जताई थी कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी।

 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान