Photos | 50 की उम्र में TMC सांसद Mahua Moitra ने रचाई 65 साल के Pinaki Misra से शादी, जानें कौन है उनके पति?

By रेनू तिवारी | Jun 06, 2025

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार शाम वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजेडी के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ अपनी शादी की पुष्टि की। अपनी और मिश्रा की शादी का केक काटते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं।"

महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा के साथ शादी का केक काटते हुए शेयर की तस्वीर

मोइत्रा (50) ने बृहस्पतिवार शाम को ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और मिश्रा (65) केक काटते हुए दिखायी दे रहे थे, साथ में संदेश लिखा था, प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं।’’ टीएमसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोइत्रा और मिश्रा को बधाई दी।

राजनीतिक जगत से लोग दे रहे महुआ मोइत्रा को बधाई

मोइत्रा की पोस्ट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा, हार्दिक बधाई। जब आप एकसाथ इस अद्भुत नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं, आप दोनों को अनंत खुशियों और एक मजबूत साझेदारी की शुभकामनाएं।’’ यादवपुर से टीएमसी की लोकसभा सदस्य सायोनी घोष ने भी दोनों को बधाई दी। घोष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा। कामना करती हूं कि आपको जीवन भर प्यार और खुशी मिले।”

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दोनों को बधाई दी। थरूर ने कहा, मैं अपने अच्छे मित्रों और सहकर्मियों- महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा- को वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने पर शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर उन्हें लंबे और आनंदमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दें।’’

कौन है महुआ मोइत्रा? 

 मीडिया के एक वर्ग ने कहा कि दोनों ने 30 मई को जर्मनी में शादी कर ली। इन्वेस्टमेंट बैंकर के पेशे से राजनीति में आईं मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सदस्य हैं। वह दूसरी बार, लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले वह एक बार राज्य विधानसभा की सदस्य रही हैं। मोइत्रा की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी। बीजद के वरिष्ठ नेता मिश्रा उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं। उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी, जिनसे उनकी दो संतान है।

राजनीतिक विवाद! 

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे हमलों के लिए जानी जाने वाली मोइत्रा पर 2023 में लोकसभा में सवाल पूछने के लिए नकद और उपहार लेने के आरोप लगे थे। लोकसभा द्वारा उनके खिलाफ जांच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के आधार पर की गई थी, जिन्होंने मोइत्रा के पूर्व मित्र, अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई से प्राप्त एक पत्र का हवाला दिया था। दुबे ने कहा था कि वकील ने संसद में प्रश्न पूछने के बदले टीएमसी सांसद और प्रसिद्ध व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच नकदी और उपहार के लेन-देन के अकाट्य साक्ष्य साझा किए हैं।

मोइत्रा ने रिश्वत लेने के आरोपों से इनकार किया था, हालांकि स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लोकसभा लॉगिन की जानकारी हीरानंदानी के कर्मचारियों के साथ साझा की थी। उन्हें दिसंबर 2023 में सदन में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, 2024 में वह उसी सीट से 56,000 से अधिक मतों के अंतर से फिर से लोकसभा चुनाव जीत गईं।

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे