विजय घाट के पास बनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश भर में शौक का माहौल। वह 93 साल के थे। एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। वाजपेयी जी के निधन पर पार्टी का ऐलान विजय घाट के पास बनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक साथ ही 

शौक में पार्टी में झंडे को झुकाया गया। और फिलहाल खबर आ रही हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी के शव को कल बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएंगा उनके अंतिम दर्शन के लिए। 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था। 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।'