AEPC ने श्रमिकों के कौशल विकास के लिए 77 विनिर्माताओं के साथ किया करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2020

नयी दिल्ली। परिधान निर्यातकों के संगठन परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) की प्रशिक्षण इकाई ने श्रमिकों के कौशल विकास के लिए तमिलनाडु में 77 विनिर्माताओं के साथ करार किए हैं। यह कार्यक्रम विश्वबैंक की वित्तीय सहायता से चलाया जा रहा है। एईपीसी के चेयरमैन ए शक्तिवेल ने कहा कि परिषद की इकाई परिधान प्रशिक्षण एवं डिजाइन केंद्र (एटीडीसी) इस कार्यक्रम के तहत 240 प्रशिक्षुओं के लिए तीन-तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी।

इसे भी पढ़ें: दो निवेशकों से Reliance Retail ने जुटाए 7,350 करोड़, खुदरा इकाई में हिस्सेदारी बेची

उसके बाद उन्हें नौकरी के दौरान 12 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस काम में सहयोग के लिए तिरुपुर और चेन्नई के 77 कारखानों के साथ करार किये गए हैं। शक्तिवेल ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को 12महीनेप्रतिमाह साढे चार हजार रुपये से नौ हजार रूपये तक प्रशिक्षु भत्ता मिलेगा। आगे उन्हें नौकरी पर रखे जाने की संभावना सुधरेगी।

प्रमुख खबरें

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी