अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा है अतीक अहमद, 1979 हुआ था पहला मामला, अब बन चुका है शतक

By अंकित सिंह | Mar 27, 2023

रविवार को अचानक से माफिया अतीक अहमद चर्चा में आ गया। अतीक अहमद को कोर्ट ने 28 मार्च पेश होने के लिए कहा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से राज्य में लाने पहुंची थी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम आया था। फिलहाल अतीक अहमद प्रयागराज जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की निगरानी में उसे प्रयागराज के नैनी जेल में ले जाया जा रहा है। प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में अतीक अहमद को मंगलवार सुबह सजा सुनाई जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह उसकी पहली सजा होगी। अतीक अहमद के खिलाफ पहला मुकदमा 1979 में दर्ज हुआ था। यह हत्या का मुकदमा था। 

 

इसे भी पढ़ें: मुझे उनकी मंशा पता है, वे मुझे मारना चाहते हैं : अतीक अहमद


हालांकि तब से लेकर अब तक अतीक अहमद के खिलाफ 100 मुकदमा दर्ज हो गए हैं लेकिन उसे अब तक किसी मामले में सजा नहीं मिले हैं। इसे अतीक अहमद का सियासी रसूख भी कहा जा सकता है। कई मौके ऐसे भी आए जब उसके खिलाफ केस भी वापस ले लिया गया था। अतीक अहमद का पूरा परिवार अपराध की दुनिया में शामिल है। अतीक अहमद का भाई, सभी बेटे, पत्नी पर भी मुकदमा दर्ज है। जिस प्रयागराज के नैनी जेल में अतीक अहमद को ले जाया जा रहा है वहां पहले से ही एक बेटा अली अहमद और भाई खालिद अजीम मौजूद है। माना जाता है कि अतीक अहमद जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर सुरक्षा में रहता था। उसका कुनबा बहुत बड़ा था। अतीक और उसके कुनबे के खिलाफ अब तक 161 मुकदमा दर्ज हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: कभी डर का प्रतीक रहा माफिया डॉन अतीक अहमद आज खुद खौफ के साये में है


फिलहाल उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद का बेटा असद 5 लाख का इनामी बदमाश है। असद की उम्र 19 साल है। फिलहाल अतीक कुनबे का असद सबसे बड़ा इनामी बदमाश है। वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तीन मुकदमे दर्ज है। वह भी फरार चल रही है। उसके ऊपर भी 25000 का इनाम रखा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले अहमदाबाद में साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने रविवार को आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है। अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अतीक अहमद को उसके गृह राज्य (उत्तर प्रदेश) से साबरमती जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। 

प्रमुख खबरें

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया

RSS अब कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने विरोध किया था: Rahul Gandhi