Atishi का चुनाव आयोग पर उंगली उठाना संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है: Praveen Shankar Kapoor

By प्रेस विज्ञप्ति | Apr 04, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की यह आश्चर्यजनक है की जो मंत्री आतिशी भाजपा पर विवादित ब्यान देतीं हैं और चेतावनी के बावजूद माफी नही मांगती वह चुनाव आयोग से ना सिर्फ अपनी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की आपेक्षा करती है बल्कि चुनाव आयोग पर परोक्ष रूप से पक्षपात का आरोप भी लगा देती हैं।


दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आज आतिशी का यह कहना की जब चुनाव आयोग 6 दिन में भी हमारी पोस्टरों की शिकायत पर कार्रवाई नही कर रहा तो गम्भीर मामलों में क्या करेगा सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर उंगली उठाना एवं संवैधानिक व्यवस्थाओं का अपमान है।


कपूर ने ने कहा है की सुआतिशी चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई चाहती हैं पर अपने शब्दों से भाजपा का अपमान करने पर मिले मानहानि नोटिस पर 2 दिन बाद भी चुप्पी साधे बैठी हैं।

प्रमुख खबरें

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी

जो भ्रष्ट हैं उन्हें कोई नहीं बचा सकता, RJD पर Samrat Choudhary का वार, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार