तेलंगाना महिला अधिकारी पर हमला: केंद्र ने कहा इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

नयी दिल्ली। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने तेलंगाना में वन विभाग की एक अधिकारी पर रविवार को किए गए कथित हमले की आलोचना करते हुये कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जावडेकर ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में कहा कि मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस तरह की स्थिति को भविष्य में रोकने के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भूमि विवाद को लेकर तेलंगाना में महिला वन अधिकारी पर हमला, TRS विधायक का भाई गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कुछ नेताओं ने वन विभाग की अधिकारी सी अनीता पर आसिफाबाद जिले में हमला किया था। इस मामले में टीआरएस के एक विधायक के भाई को राज्य पुलिस ने हिरासत में लिया है। जावडेकर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसे रोकने के लिये हरसंभव उपाय किये जायेंगे। इस बीच टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने भी इस घटना की आलोचना करते हुये कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।