औरंगाबाद में कैदियों ने लॉकडाउन खोले जाने के बाद से बुनीं 2,000 साड़ियां, 25 कैदी कर रहे हैं काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगादबाद केंद्रीय कारागार के कैदियों ने कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों में जून में ढील दिए जाने के बाद से अब तक 2,000 साड़ियां बुनी हैं। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह काम जेल में पड़े पांच से छह पुराने बिजली करघों पर किया गया और इससे जेल के 25 कैदियों को रोजगार मिला। यह जेल शहर के हरसूल इलाके में स्थित है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना पांच से छह महीने पहले शुरू हुई थी। इसके बारे में पहले लॉकडाउन के दौरान विचार किया गया और साड़ी बुनने की प्रक्रिया जून में शुरू हुई। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज, 295 मरीजों की मौत 

उन्होंने बताया, ‘‘इस परियोजना पर 25 कैदी काम कर रहे हैं और प्रत्येक को इसके लिए हर दिन 55 रुपये मिल रहे हैं। अब हमारे पास 2,000 साड़ियों का भंडार है। इससे पहले कैदी शर्ट, पैंट और मास्क बनाया करते थे। अब वे सूती साड़ियां बना रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत, 25 से 40 मीटर कपड़ा बुना जाता है जिसे बाद में साड़ी बनाने के लिए अलग-अलग रंगों में डाई किया जाता है। उन्होंने कहा, “फिलहाल ये साड़ियां बिक्री के लिए नहीं हैं। कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में आने के बाद हम इनकी बिक्री शुरू करेंगे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान