Ashes के लिए बड़ा क्रिस वोक्स का बड़ा कदम, सर्जरी की बजाय रिहैब का जोखिम उठाएंगे इंग्लिश बल्लेबाज

By Kusum | Aug 09, 2025

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज खेलने के लिए बड़ा जोखिम उठाने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि वह एशेज में खेलने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए कंधे की हड्डी के खिसकने की सर्जरी के बजाय रिहैब का जोखिम उठा सकते हैं। 36 वर्षीय वोक्स का स्कैन हो चुका है और उन्हें नतीजों का इंतजार है, लेकिन उनका मानना है कि आठ हफ्ते का रिहैब प्रोग्राम उन्हें 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिट होने में मदद सकता है। 


बीबीसी स्पोर्ट को वोक्स ने बताया है कि, मैं ये देखने का इंतजार कर रहा हूं कि ये कितना गंभीर है, लेकिन मुझे लगता है कि विकल्प सर्जरी करवाना या रिहैब का रास्ता अपनाना और इसे मजबूत बनाने की कोशिश करना होगा। मुझे लगता है कि स्वाभाविक रूप से इसके फिर से उभरने की संभावना होगी, लेकिन मुझे लगता है कि ये जोखिम आप उठाने को तैयार हो सकते हैं। 


भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन चौका बचाने की कोशिश में वोक्स कंधा चोटिल कर बैठे थे। उन्होंने बाकी टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं की। वह पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। दूसरी पारी में दर्द से कराहते हुए वोक्स ने अद्भुत साहस का परिचय दिया। वह अपने बाएं हाथ को स्लिंग में बांधकर और स्वेटर के अंदर डालकर बल्लेबाजी के लिए उतरे। 


वोक्स ने कहा कि, फिजियो और विशेषज्ञों से मैंने जो सुना है उसके अनुसार सर्जरी के बाद रिहैब में लगभग चार महीने या तीन से चार महीने लगेंगे। जाहिर है ये एशेज और ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा, इसलिए ये मुश्किल है। रिहैब के दृष्टिकोण से आप शायद आठ हफ्तों के भीतर फिर से मजबूत हो सकते हैं। इसलिए ये एक विकल्प हो सकता है, लेकिन अभी पूरी रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार