स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रन से रौंदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2019

कैनबरा। मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 366 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली। आस्ट्रेलिया के 516 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरूआत बिना विकेट खोए 17 रन से की और पूरी टीम 51 ओवर में सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई।

 

स्टार्क ने दूसरी पारी में 46 रन देकर पांच और मैच में 100 रन देकर 10 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच आफ द मैच चुना गया। पैट कमिंस ने भी स्टार्क का अच्छा साथ निभाते हुए 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। झाय रिचर्डसन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला।।श्रीलंका की ओर से कुसाल मेंडिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए। 

 

यह भी पढ़ें: भारत ने ऐतिहासिक वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न ‘हाउज द जोश’ से मनाया

 

आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 543 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिसके जवाब में श्रीलंका 215 रन पर ढेर हो गया था। आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी तीन विकेट पर 196 रन बनाकर घोषित करते हुए श्रीलंका को 516 रन का लक्ष्य दिया।।आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी और 40 रन से जीता था।

 

प्रमुख खबरें

Breaking News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने हटाया

Devendra Fadnavis ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police