भारत ने ऐतिहासिक वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न ‘हाउज द जोश’ से मनाया

india-celebrates-the-historic-one-day-series-with-hous-the-josh
[email protected] । Feb 4 2019 9:42AM

टीम को जब ट्राफी पेश की गयी तो केदार जाधव बोलने लगे ‘हाउज द जोश’, जैसा फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल बोलते हैं। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए टीम के अन्य सदस्यों ने कहा, ‘हाई सर (जोश काफी है)।’

वेलिंगटन। भारत ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न बालीवुड फिल्म ‘उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मशहूर डायलॉग ‘हाउज द जोश’ बोलते हुए मनाया। भारत ने रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे में 35 रन की जीत से पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती, यह न्यूजीलैंड की सरजमीं 1967 में दौरा शुरू करने के बाद सभी प्रारूपों में उनकी सबसे बड़ी जीत है।

टीम को जब ट्राफी पेश की गयी तो केदार जाधव बोलने लगे ‘हाउज द जोश’, जैसा फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल बोलते हैं। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए टीम के अन्य सदस्यों ने कहा, ‘हाई सर (जोश काफी है)।’ बीसीसीआई ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर इस जश्न की वीडियो साझा की जिसका शीर्षक था, ‘ऐसा लगता है कि टीम का ‘जोश’ ‘हाई सर’ (बहुत ऊंचा) है। ’ 

यह भी पढ़ें: विश्व कप की तैयारी के लिये मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना चाहते थे: रोहित

विक्की कौशल ने अपने टाइमलाइन पर बीसीसीआई की वीडियो पोस्ट की और लिखा, ‘‘हमारी भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा देश का ‘जोश’ ‘सुपर हाई’ (ऊंचा) रखती है और हम सभी को गौरवान्वित करती है। इस शानदार जीत के लिये बधाई। इंडिया !!! इंडिया !!!।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़