By Kusum | Aug 24, 2025
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन जीत दर्ज की। आखिरी वनडे में कंगारू टीम ने 276 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। ये ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने मैके के स्टेडियम में ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन के शतक के दम पर 431/2 का स्कोर बनाया, जो वनडे में उसका दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने पहली बार एक वनडे मैच में शतक लगाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर कूपर कोनोली ने घातक पंजा मारा। उन्होंने 6 ओवर में महज 22 रन देकर पांच विकेट झटके। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ओपनर एडेन मार्करम (2), रयान रिकेल्टन (11) और कप्तान टेम्बा बावुमा (19) ज्यादा देर नहीं टिके। ट्रिस्टन स्टब्स (1) भी फ्लॉप रहे। साउथ अफ्रीका के चार विकेट 50 के स्कोर पर गिर गए। ऐसे में टोनी डी जोरजी और डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। जोरजी 30 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद 14वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वियान मुल्डर 5 और केशव महाराज दो रन ही बना सके। कोनोली के फाइफर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने दो-दो जबकि एडम जम्पा ने एक विकेट झटका।