आस्ट्रेलिया आईसीसी महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2018

प्रोविडेन्स (गयाना)। एलिसा हीली के लगातार तीसरे अर्धशतक और मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 33 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व टी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हीली के 53 रन तथा राचेल हेन्स (29) और बेथ मूनी (26) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाये। हीली ने पिछले आठ मैचों में अपना छठा अर्धशतक जमाया। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 17–3 ओवर में 120 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज सूजी बेट्स (48), कैटी मार्टिन (24) और लीग कास्पेरेक (12) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये। मेगान स्कट ने तीन ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा सोफी मोलिनिक्स और डेलिसा किमिन्स ने दो–दो विकेट हासिल किये।

 

आस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत है और वह ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। आस्ट्रेलिया के छह अंक हैं। न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी हैं। ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 39 रन से हराकर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जावेरिया खान की नाबाद 74 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 139 रन बनाये और फिर आयरलैंड को नौ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिये। पाकिस्तान की तरफ से सना मीर, आइमन अनवर, नाशरा संधू और आलिया रियाज ने दो–दो विकेट लिये। ।यह पाकिस्तान की दो मैचों में पहली जीत है जबकि आयरलैंड ने अपना दूसरा मैच गंवाया है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपहृत न्यायाधीश को मुक्त किया गया

आज ही खरीदें नया One Plus फोन? 1 मई से बिक्री होगी बंद

मिजोरम में पिछले साल विदेशियों सहित 1.96 लाख से अधिक पर्यटक आए : पर्यटन विभाग

BJP ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म किया