आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन विश्व कप से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

सिडनी। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन कंधे की चोट से उबर नहीं पाने से विश्व कप से बाहर हो गये और बुधवार को टीम में उनकी जगह केन रिचर्डसन को शामिल किया गया।  यह चोट उन्हें मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की श्रृंखला के दौरान लगी थी लेकिन उन्हें इस महीने के अंत में इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिये टीम में शामिल किया गया था। 

 

लेकिन हाल की जांच से पता चला कि वह समय पर ठीक नहीं हो पायेंगे।  टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से टीम और झाय के लिये बहुत निराशाजनक खबर है जो अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के दौरान शानदार रहे। ’’ जोस हेजलवुड की अनदेखी करते हुए उनकी जगह केन रिचर्डसन को चुना गया है। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने हमें उन्नीस साबित कर दिया: स्टीफन फ्लेमिंग

आस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम इस प्रकार है: 

आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन, एडम जाम्पा। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज