ऑस्ट्रेलिया ने फिर शुरू किया भेड़ निर्यात, 60,000 भेड़ों को भेजा जाएगा पश्चिमी एशिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भेड़ों के निर्यात से अस्थायी प्रतिबंध हटा दिया है। इस सप्ताह 60,000 भेड़ों के साथ जहाज पश्चिमी एशिया के लिए रवाना होगा। पहले यह मवेशी निर्यात कारोबार जांच के दायरे में था क्योंकि अप्रैल 2018 में एक वीडियो सामने आया था। इसमें पश्चिमी एशिया जा रहे एक जहाज में भेड़ों को खराब स्थिति में रखा गया था और वह सभी गर्मी से परेशान थीं। साथ ही उनमें से कुछ की मौत हो चुकी थी। इसका सार्वजनिक तौर पर लोगों ने विरोध किया और इस उद्योग में सुधार की मांग की।

इसे भी पढ़ें: अमेजन जंगल के बाद अब इंडोनेशिया के जंगलों में लगी भीषण आग

हालांकि सरकार ने इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग का विरोध किया और समीक्षा के दौरान इस निर्यात पर अस्थायी तौर पर जून से लेकर सितंबर तक गर्मी के महीने में निर्यात पर रोक लगा दी गई। वर्ष 2018 में लागू किए गए नए दिशा-निर्देश के तहत निर्यातकों से कहा गया है कि वह भेड़ों को रखने के लिए जहाज पर जगह बढाएं।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana