आफ स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाजों ने भारत को मैच में लौटाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2018

एडीलेड। अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन ने आस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को सस्ते में समेट दिया जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया। आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड (नाबाद 61) और पैट कमिंस (10) ने 50 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में कमिंस के आउट होने से भारत ने फिर दबाव बना दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना लिये थे। अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो दो विकेट चटकाये।

इसे भी पढ़ेंः यासिर शाह ने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का 82 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

मिशेल स्टार्क आठ रन बनाकर हेड के साथ क्रीज पर मौजूद थे। आस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से अभी भी 59 रन पीछे है और उसके तीन ही विकेट बाकी हैं। चाय के बाद आस्ट्रेलिया ने दस रन और आठ ओवर के भीतर दो विकेट गंवाये। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाये रखा। पीटर हैंडस्कांब (34) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो बुमराह को कट शाट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद ईशांत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (पांच) को उसी अंदाज में पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया के छह विकेट 127 रन पर गिर गए जिसके बाद हेड और कमिंस ने सातवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी की। हेड ने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक 103 गेंदों में पूरा किया। कमिंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया।

लंच के बाद अश्विन ने आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया। पहले शॉन मार्श (दो) ने लंच के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया। पहले ही ओवर में अश्विन को आक्रामक शाट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए। उस समय आस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 59 रन था। उस्मान ख्वाजा (28) और हैंडस्कांब ने चौथे विकेट के लिये 28 रन जोड़े। हैंडस्कांब ने मोहम्मद शमी को कुछ शुरूआती चौके लगाकर रनगति को आगे बढाया। अश्विन ने 40वें ओवर में ख्वाजा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच देकर आउट हुए। भारत ने डीआरएस रिव्यू पर यह विकेट हासिल किया। आस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय चार विकेट पर 87 रन हो गया। आस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट 57 रन पर गंवा दिये थे। ईशांत शर्मा ने उनकी पारी की तीसरी गेंद पर आरोन फिंच (0) को आउट किया।

 

इसे भी पढ़ेंः क्रिकेट के सभी प्रारूपों से स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने लिया संन्यास

 

ख्वाजा और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (26) ने कुछ देर संभलकर खेलने की कोशिश की। दोनों ने 20–4 ओवर में 45 रन जोड़े। यह भारत के शीर्ष चार विकेटों से लिये हुई किसी भी साझेदारी से बड़ी थी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी रफ्तार के साथ गेंद डाली। बुमराह ने तो एक समय 150 किमी की गति से भी गेंदबाजी की लेकिन कई बार अच्छी लैंग्थ नहीं पकड़ सके। अश्चिन को 12वें ओवर में गेंद सौंपी गई जिसने हैरिस को परेशान किया। लंच से पहले हैरिस को अश्विन ने सिली प्वाइंट पर लपकवाया। इससे पहले मोहम्मद शमी (छह) दूसरे दिन जोश हेजलवुड की पहली ही गेंद पर आउट हो गए जिन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया। इसके साथ ही भारतीय पारी का अंत हो गया।आस्ट्रेलिया के लिये हेजलवुड ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन को दो दो विकेट मिले।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut