यासिर शाह ने सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का 82 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा

yasir-shah-broke-the-82-year-old-record-of-fastest-200-test-wickets
[email protected] । Dec 6 2018 3:22PM

शाह ने विल समरविले को पगबाधा आउट करके दूसरा विकेट लिया। उन्होंने आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लारी ग्रिमेट का 1936 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकार्ड तोड़ा ।

अबु धाबी। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह गुरूवार को सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 82 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा।

शाह ने विल समरविले को पगबाधा आउट करके दूसरा विकेट लिया। उन्होंने आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लारी ग्रिमेट का 1936 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकार्ड तोड़ा । ग्रिमेट ने 36 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था जबकि शाह 33 टेस्ट में यहां तक पहुंचे। 


यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी, टेस्ट करियर में पूरे किए 5,000 रन

यासिर के 14 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दुबई में श्रृंखला 1.1 से बराबर की थी। अब उनके तीन टेस्ट में 27 विकेट हैं। यासिर ने 50 विकेट नौ टेस्ट में पूरे किये थे जबकि 17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किये थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़