हेडिंग्ले में मिली हार के बाद ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2019

मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे। इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ने 11 मैचों में ही तोड़ा MS धोनी का रिकॉर्ड

लैंगर ने क्रिकेट डाटकाम डाट एयू से कहा कि यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुझे कोचिंग में मजा आया क्योंकि या तो आप हार का गम मनाते रहिये या उसे भुलाकर अगली चुनौती के लिये तैयार हो जाइये।’’ इंग्लैंड के लिये स्टोक्स और जैक लीच ने दसवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की थी।

इसे भी पढ़ें: T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बने मलिंगा, अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा !

लैंगर ने कहा कि यह सबसे कठिन था क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे। उसके बाद मैं शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहा था। उसके बाद मैं अपने कमरे में गया और मुझे समझ नहीं आया कि रोऊं या कमरा तोड़ डालूं। उन्होंने कहा कि यह लंबा और कठिन दौरा है लेकिन हम एकजुट होकर अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया