विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत ने 11 मैचों में ही तोड़ा MS धोनी का रिकॉर्ड

pant-was-the-fastest-wicketkeeper-to-dismiss-50-batsmen-dhoni-surpassed
[email protected] । Sep 2 2019 2:48PM

युवा ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। इक्कीस बरस के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया। धोनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।

किंगस्टन। युवा ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा। इक्कीस बरस के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया। धोनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।

इसे भी पढ़ें: T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बने मलिंगा, अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा !

पंत ने ईशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपका। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रिकार्ड बनाया था जब एडीलेड में उन्होंने 11 आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपके। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़