आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं हैं: विराट कोहली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2017

धर्मशाला। मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में मैदान के भीतर और बाहर निशाना बनाये गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते। ‘डीआरएस ब्रेन फेड’ प्रकरण के बाद कोहली ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लगभग धोखेबाज कह डाला था जिसके बाद आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के साथ उनके मीडिया ने भी भारतीय कप्तान को निशाना बनाया। यहां तक कि उनकी तुलना अमेरिका के विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने ताना कसते हुए रेडियो पर कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता ।यह पूछने पर कि क्या वह आस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी दोस्त मानते हैं, कोहली ने कहा, ''नहीं। अब हालात बदल गए हैं। बिल्कुल बदल गए हैं। जैसे कि मैने कहा कि तनाव के दौरान आप प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया।’’ उन्होंने कहा, ''पहले टेस्ट से पूर्व मैने जो कहा, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मैं दोबारा वह नहीं कहूंगा।''

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज