ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा, अब कोचिंग पर देंगे ध्यान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2020

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 वर्षीय व्हाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने कहा कि वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे। व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद दिया है। यह पक्का है।’’ 

इसे भी पढ़ें: MS धोनी के संन्यास पर PM मोदी ने लिखा पत्र तो कैप्टन कूल ने इस अंदाज में कहा धन्यवाद 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था। मैं पिछले साल उनके लिये कुछ मैचों में ही खेला और फिर से करार हासिल करने के लिये मुझे उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। ’’ व्हाइट ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है और अब मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिये तैयार हूं। ’’ व्हाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...