By Prabhasakshi News Desk | Jan 29, 2025
नयी दिल्ली । इंडिगो ने कहा कि वह चीन के लिए सीधी उड़ान सेवाएं फिर शुरू करने पर सरकार से अधिक स्पष्टता और जानकारी का इंतजार कर रही है। एयरलाइन पूर्व में चीन के लिए उड़ानों का परिचालन करती थी। भारत और चीन ने सोमवार को संबंधों के ‘पुनर्निर्माण’ के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिसमें सीधी उड़ानें बहाल करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत होना शामिल है। दोनों देशों के बीच 2020 की शुरुआत तक सीधी उड़ानें चालू थीं, जिन्हें कोरोना वायरस के चलते आई महामारी के बाद निलंबित कर दिया गया।
इंडिगो ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर, हम मंत्रालय से और स्पष्टता और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।’’ इंडिगो ने दिल्ली से चेंगदू के लिए छह फरवरी, 2020 तक और कोलकाता से ग्वांगझू के लिए एक फरवरी, 2020 तक दैनिक उड़ानें संचालित की थीं।