मेरा और क्रिकेट का सफर... Axar Patel ने ले लिया रिटायरमेंट? जानें क्या है वीडियो की सच्चाई

By Kusum | Jun 04, 2025

आईपीएल 2025 के समापन के ठीक बाद एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जिसमें बताया जा रहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने संन्यास ले लिया। अक्षर पटेल का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया है। वायरल वीडियो में अक्षर कहते दिख रहे हैं कि उनका और क्रिकेट का सफर सिर्फ यहीं तक था। 


बता दें कि, इस वीडियो में अक्षर पटेल ने रिटायरमेंट स्पीच देते हुए कहा कि, बहुत अहम अनाउंसमेंट, मेरे लिए ये घोषणा करना आसान नहीं है। क्रिकेट ने मुझे सब दिया है मेरी पहचान और आपका प्यार लेकिन हर एक सफर का एक अंत होता है। शायद मेरा और क्रिकेट का सफर यहीं तक का था। 


जानें क्या है सच?

बता दें कि, अक्षर पटेल भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। इंस्टाग्राम पर mr_ipl_2025 नाम से एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें अक्षर पटेल का वीडियो दिखा रहा है। इस वीडियो में अक्षर पटेल अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए दिख रहे हैं। 

 

हालांकि, इस वीडियो को फेक बताया जा रहा है। साथ ही कहा जा रहा है कि ये वीडियो AI जनरेटेड है। वहीं अक्षर पटेल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह का कोई भी वीडियो या बात नहीं कही गई है। 

 

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय