एक्सिस बैंक ने सीईओ के इस्तीफे की अटकलें खारिज कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2017

निजी क्षेत्र के बैंक, एक्सिस बैंक ने उसकी प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है। एक्सिस बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजे स्पष्टीकरण में कहा है, ''सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बैंक की मौजूदा एमडी एवं सीईओ के इस्तीफे की बातें की जा रहीं हैं, कृपया नोट करें कि यह झूठ है, अटकलबाजी है और इसे निवेशकों और आम जनता को भ्रमित करने की बुरी नीयत से फैलाया जा रहा है।’’

 

एक्सिस बैंक तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में भारी गिरावट और उसकी कुछ शाखाओं पर आयकर विभाग के छापों के बाद से काफी दबाव में है। एक्सिस बैंक का कोटक महिन्द्रा बैंक में विलय होने को लेकर भी बातें चल रहीं हैं। फंसे कर्ज की राशि बढ़ने से एक्सिस बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 73 प्रतिशत गिरकर 580 करोड़ रुपये रह गयी।

 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या