Axis Bank का मुनाफा 26 % गिरा पर शेयर चमके! ब्रोकरेज बोले- 'खरीदने का है मौका'।

By Ankit Jaiswal | Oct 16, 2025

शेयर बाज़ार में बुधवार को एक्सिस बैंक के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4 फीसदी उछलकर ₹1,216.9 तक पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र में यह ₹1,172.5 पर बंद हुआ था। निवेशकों की यह उत्साह उस वक्त दिखा जब बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।


हालांकि, मौजूद जानकारी के अनुसार बैंक का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26 फीसदी घटकर ₹5,090 करोड़ रहा है। बैंक ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से प्रावधानों में बढ़ोतरी के कारण हुई है, जिसने मुनाफे पर दबाव डाला है।


फिर भी, एक्सिस बैंक की कुल आय में मामूली 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह ₹37,595 करोड़ तक पहुंची है। वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम दो फीसदी बढ़कर ₹13,745 करोड़ रही है। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.73 फीसदी पर रहा, जो जून तिमाही के 3.8 फीसदी और पिछले साल की 3.99 फीसदी के मुकाबले थोड़ा कम है। विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस साल किए गए 100 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर कटौती का असर दर्शाती है।


गौरतलब है कि बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। ग्रॉस एनपीए 1.46 फीसदी और नेट एनपीए 0.44 फीसदी तक घट गया है। हालांकि, प्रावधानों में 61 फीसदी की तेज़ बढ़ोतरी हुई है, जो ₹3,547 करोड़ तक पहुंची है। इसमें ₹1,231 करोड़ की एकमुश्त मानक संपत्ति प्रावधान शामिल है, जो बैंक के बंद किए गए Crop Loan Products से जुड़ा है।


बैंक के CFO पुनीत शर्मा ने बताया कि ये लोन पूरी तरह सुरक्षित हैं और FY28 तक यह प्रावधान वापस लिखे जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ने इस दौरान 12 फीसदी की लोन ग्रोथ और स्थिर डिपोजिट एक्सपेंशन दर्ज की है, जो समग्र प्रदर्शन को मज़बूत बनाए हुए हैं।


ब्रोकरेज हाउसों ने एक्सिस बैंक पर सकारात्मक रुख बरकरार रखा है। HSBC ने बैंक पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखते हुए लक्ष्य मूल्य ₹1,460 तय किया है और कहा कि बैंक की मज़बूत लोन ग्रोथ और बेहतर एसेट क्वालिटी इसे “Earnings Inflection” की दिशा में ले जा रही है।


इसी तरह Nomura ने भी ‘Buy’ कॉल देते हुए ₹1,440 का लक्ष्य मूल्य रखा है और कहा कि परिचालन प्रदर्शन मजबूत है, हालांकि एकमुश्त प्रावधानों का असर मुनाफे पर दिखा है।


Jefferies ने भी ₹1,430 के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसका मानना है कि बैंक का Q2 मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है, NIM स्थिर रहे हैं और लोन तथा डिपोजिट ग्रोथ संतुलित बनी हुई है। हालांकि, ₹1,200 करोड़ के प्रावधान और ₹900 करोड़ के Priority Sector Lending Certificate (PSLC) खर्च ने अल्पकालिक असर डाला है।


वहीं, Bernstein ने बैंक पर ‘Outperform’ रेटिंग देते हुए ₹1,250 का लक्ष्य मूल्य तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक की परिसंपत्तियों में सुधार, स्लिपेज में गिरावट और ऋण वृद्धि यह संकेत देते हैं कि बैंकिंग तनाव अब घटने की स्थिति में है।


बता दें कि एक्सिस बैंक भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है और बीते कुछ वर्षों में उसने खुदरा तथा कॉर्पोरेट सेगमेंट दोनों में संतुलित वृद्धि दर्ज की है। विशेषज्ञों का मानना है कि Q2 के नतीजे भले ही प्रावधानों से प्रभावित हों, लेकिन बैंक की मूल परिचालन ताकत और एसेट क्वालिटी इसे भविष्य में निवेशकों के लिए आकर्षक बनाए रखे हैं।


प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर