Bigg Boss 17 Updates । Ayesha Khan और Munawar Faruqui का हुआ आमना-सामना, घर से एलिमिनेट हुई Khanzaadi

By एकता | Dec 17, 2023

बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। के-पॉप स्टार ऑरा के बाद अब एक और वाइल्ड कार्ड की घर एंट्री होने वाली है। ये वाइल्ड कार्ड एंट्री कोई और नहीं बल्कि मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान है। बता दें, आयशा ने दावा किया है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ उनका अतीत रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन से माफी की मांग भी की है। मुनव्वर के साथ नाम जुड़ने की वजह से आयशा सुर्खियों में हैं।


आयशा ने किया मुनव्वर से मुकाबला

कलर्स टीवी ने बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में, मुनव्वर और आयशा को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है। आयशा घर में आते ही मुनव्वर पर टूट पड़ती हैं। उन्होंने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए। आयशा के सभी आरोपों का मुनव्वर ने जवाब दिया, लेकिन इस दौरान उनकी आवाज और हाव भाव बदले हुए नजर आ रहे थे। दोनों के बीच अब क्या होगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के घर में Munawar Faruqui की Salman Khan ने लगाई क्लास, एक्टर पर बरसे फैंस


खानजादी बीबी को क्यों छोड़ना चाहती थी?

आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के ट्विस्ट के अलावा बात करें तो इस सीजन की चर्चित प्रतियोगी खानजादी बिग बॉस 17 से बाहर हो गयी है। घर से बाहर आते ही खानजादी ने अपने एलिमिनेशन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'मैं तड़प रही थी बाहर आने के लिए। मैं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अंदर गई, और मैंने कई बार इसे अपने सामने रखा। लेकिन कुछ समय बाद मेरी खेल में रुचि खत्म हो गई और मैं घर से भाग जाना चाहती थी।'

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी