विवादित स्थल को राम जन्मभूमि साबित करने के लिए सबूत की जरूरत नहीं: कर्नाटक मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2019

बेंगलुरु। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल को ‘राम जन्मभूमि’ साबित करने के लिए किसी ‘सबूत’ की जरूरत नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलेगा। रवि ने एक सवाल के जवाब में बताया कि पूरा देश फैसले की प्रतीक्षा कर रहा है। मैं भी इसकी प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमारा विश्वास है कि (विवादित स्थल) राम जन्मभूमि है और इसके लिए किसी भी तरह के सबूत की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: जानिए रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद मामले में कब क्या हुआ ?

रवि ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हजारों वर्ष से हम इसी विश्वास के साथ जी रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुएकहा कि उन्हें विश्वास है कि न्याय जरूर मिलेगा। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले की सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित रख लिया।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज