दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, केंद्र के साथ समझौते पर हस्ताक्षर, मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज

By अंकित सिंह | Apr 05, 2025

भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को राष्ट्रीय राजधानी में लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ साझेदारी की है। शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर करके, दिल्ली इस स्वास्थ्य योजना को अपनाने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया, जिससे पश्चिम बंगाल एकमात्र गैर-भागीदारी वाला राज्य बन गया। स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम 27 विशेषताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर करते हुए मानार्थ उपचार प्रदान करता है, जिसमें दवाएं, निदान, अस्पताल में रहना, गहन देखभाल और शल्य चिकित्सा हस्तक्षेप शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए शनिवार को केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होगा: रेखा गुप्ता


योग्य दिल्ली के परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिसे केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच बराबर-बराबर 5 लाख रुपये के हिसाब से बांटा जाएगा। दिल्ली के अधिकारियों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौते को औपचारिक रूप दिया गया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के कार्यान्वयन की देखरेख करने वाला प्रमुख संगठन है।


आयुष्मान भारत योजना 27 विशेषज्ञताओं में 1,961 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए मुफ्त और ‘कैशलेस’ उपचार प्रदान करती है, जिसमें दवाओं, नैदानिक ​​सेवाओं, अस्पताल में भर्ती होने, आईसीयू देखभाल, सर्जरी और अन्य लागत शामिल हैं। समझौते के निष्पादन के बाद पात्र लाभार्थियों को पंजीकृत करने के लिए एक समर्पित अभियान शुरू किया जाएगा। बीजेपी, जिसने 26 साल के अंतराल के बाद इस फरवरी में दिल्ली की सत्ता संभाली, ने 20 फरवरी को गुप्ता और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के शपथ ग्रहण के बाद अपने उद्घाटन कैबिनेट सत्र के दौरान इस योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी