‘आर्टिकल 15’की सफलता पर बोले आयुष्मान, ‘‘खुश हूं कि अपने मन की बात सुनी’’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2019

मुम्बई। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा है कि वह खुश हैं कि उन्होंने निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’में काम करने का निर्णय लिया क्योंकि इससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि सिनेमा का विषय ही सर्वोपरि होता है। निर्देशक सिन्हा की यह फिल्म संविधान के ‘‘अनुच्छेद 15’’ पर आधारित है, जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या ''शुभ मंगल ज्यादा सावधान'' में आयुष्मान के साथ नजर आएंगें राजकुमार राव?

आयुष्मान ने कहा कि ‘आर्टिकल 15’उनके लिए एक नया अनुभव था। वह खुश हैं कि उन्होंने अपने मन की बात सुनी और आखिरकार फिर साबित हो गया कि सिनेमा का विषय ही सर्वोपरि होता है।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर की ''कबीर सिंह'' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई!

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस तरह लोगों ने इसे पसंद किया, मैं उससे बहुत खुश हूं। मुझे सभी तबके के लोगों से कई संदेश मिले और मैं बस यह कह सकता हूं कि आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा समर्थन है। मैं आप लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हूं।’’ यह फिल्म चार जुलाई को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर अब तक 36.86 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA