370 का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों पर भड़के आजाद, कहा- पहले इतिहास पढ़ें, फिर कांग्रेस में रहें

By अंकित सिंह | Aug 06, 2019

केंद्र सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है। पार्टी के कुछ नेता मोदी सरकार के समर्थन में हैं। गुलाम नबी आज़ाद से आज जब पूछा गया कि पार्टी के कुछ नेता अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार द्वारा निरस्त करने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि, "जिन लोगों को जम्मू-कश्मीर के इतिहास या कांग्रेस का इतिहास कुछ पता नही, उनसे मुझे कुछ लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि वो पहले कश्मीर और कांग्रेस का इतिहास पढ़े, फिर कांग्रेस में रहे। 

आपको बता दें कि कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, दीपेंद्र हुड्डा, मिलिंद देवड़ा जैसे कई दिग्गजों नेताओं ने पार्टी लाईन से अलग राय रखी है। राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्रशासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी। 

 

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal